विस।। नई दिल्ली
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि अगले साल देश में होने वाले आम चुनावों लोग ऐसी स्थिर सरकार चुनें जो सुरक्षा और आर्थिक विकास दोनों को सुनिश्चित करेगी।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि अगले साल देश में होने वाले आम चुनावों लोग ऐसी स्थिर सरकार चुनें जो सुरक्षा और आर्थिक विकास दोनों को सुनिश्चित करेगी।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि देश में लोगों का सिस्टम से मोहभंग हो रहा है। करप्शन एक चुनौती है। ऐसे में पूरे देश को एक समग्र कदम उठाने की जरूरत है।
एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे बार-बार युद्ध विराम के उल्लंघन पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि देश की अखंडता बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। राष्ट्रपति ने देश में डिलिवरी सिस्टम को दुरुस्त करने की वकालत की। उन्होंने यह भी कहा कि इतने बड़े देश में इंटरनैशनल लेवल की यूनिवर्सिटी की जरूरत है। प्रणव मुखर्जी ने यह भी कहा कि पिछले दशक में भारत विश्व में सबसे ज्यादा विकास दर से बढ़ने वाला देश बना।