main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा
प्राधिकरण कार्यालय के सामने धरना स्थल पर झंडा फहराकर किसानों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 90 वे दिन सैकड़ों की संख्या में किसानो ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने ही झंडा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस मनाया । किसान सभा के संरक्षक जगदीश नंबरदार ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया सभी किसानों ने खड़े होकर झंडे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के लिए नारे लगाए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिठाई बांटकर किसानों ने खुशी जाहिर की।

आज इस मौके पर धरने की अध्यक्षता जगदीश नंबरदार ने की एवं संचालन सतीश यादव ने किया इस मौके पर धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रूपेश वर्मा ने कहा कि हमारे देश को स्वतंत्र हुए 76 वर्ष हो गए हैं धरने को संबोधित करते हुए सूबेदार ब्रह्मपाल ने कहा कि किसानों की वाजिब समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन रात दिन चल रहा है


