Noida में महिला सब इंस्पेक्टर ने कोतवाल पर लगाए छेड़छाड़ के गंभीर आरोप
नोएडा पुलिस महिला सुरक्षा के चाहे कितने भी दावे करे लेकिन उसकी हालत दीपक तले अंधेरा जैसी लगती है। दरअसल हाल ही में नोएडा फेस-2 थाने में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर ने कोतवाल पर संगीन आरोप लगाया है। महिला एसआई ने आरोप लगाया है कि उसके साथ कोतवाल ने होलिका दहन के दिन छेड़छाड़ की। यही नहीं वह उसका चैट के जरिए भी शोषण कर रहा था।
महिला सब इंस्पेक्टर ने अपनी शिकायती चिट्ठी में आरोप लगाया कि SHO जिसका नाम विनोद कुमार है उसने जानबूझकर मुझे बैड टच किया साथ ही वॉट्सऐप पर मैसेज भी भेजे। उसने लिखा, थाने के प्रभारी निरीक्षक (Noida Police SHO) विनोद कुमार मुझे मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं होलिका दहन वाले दिन मेरी ड्यूटी ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में लगी थी, लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने ड्यूटी हटाकर मुझे अपने साथ रखा और अगले दिन रंग लगाने के बहाने बैड टच किया जिसका मैंने विरोध किया और कहा कि मैं आपकी बेटी के समान हूं लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
पुलिस कमिश्नर की मीडिया सेल द्वारा बताया गया कि शिकायत को संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पूरे मामले की जांच के लिए विशाखा गाइडलाइन के निर्देशों के अनुक्रम में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं. इस जांच कमेटी में एक महिला सदस्य बाहर से शामिल की गई है. पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के निर्देश पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए हैं. डीसीपी महिला सुरक्षा मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में यह जांच टीम पूरे प्रकरण की गहनता से जांच करेगी.