प्रधानमंत्री की खिंचाई करने वाले नरेंद्र मोदी को शिवसेना के कटाक्ष का सामना करना पड़ रहा है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री की खिल्ली उड़ाने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर तीर छोड़े गए हैं।
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सामना में शनिवार को लिखे संपादकीय में व्यंग्य करते हुए उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी देश के मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम को घसीट तक भारत ले आएंगे और फांसी पर लटका देंगे।
काले धन, पाकिस्तान और घोटालों जैसे कई मुद्दों पर उद्धव ने मोदी पर कटाक्ष किए हैं। सामना के संपादकीय में लिखा है, ऐसा लगता है कि मोदी जिन मुद्दों को लेकर पीएम की आलोचना कर रहे हैं उन्हें कल ही सुलझा लेंगे।
दिल्ली की गद्दी पर बैठने से मोदी को अगर सरदार पटेल जैसी ताकत मिल जाती है तो देश को लूटने वालों को वह जेल में डाल देंगे। हाफिज सईद, टाइगर मेमन और दाऊद जैसों को दिल्ली लाकर फांसी दे दी जाएगी।
ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री बनने पर मोदी स्विस बैंक में जमा सारे काले धन को एक बड़े प्लेन में भरकर भारत वापस ले आएंगे। इस धन से गरीबों और किसानों का सारा कर्जा माफ हो जाएगा और वे चैन की जिंदगी गुजार सकेंगे। रुपया जो लगातार गिरता जा रहा है वह चढ़ने लगेगा।
उद्धव ने लिखा कि पाकिस्तानी सैनिक हमारी सीमा में घुस कर हमारे सैनिकों को नहीं मारेंगे। सिंधुरक्षक जैसी पनडुब्बियों में आग नहीं लगेगी। मोदी यह सब कर सकते हैं। किसी को उनकी क्षमता पर शक नहीं है।
उन्होंने लिखा कि मोदी के भाषण पर पाकिस्तान की नींद उड़ी है कि नहीं, यह तो हाफिज सईद को पता होगा लेकिन हमें पता है कि कुछ कांग्रेसी नेताओं को जरूर नींद की दवा मंगानी पड़ी है।
सामना के संपादकीय में स्वतंत्रता दिवस पर पीएम के भाषण की कड़ी आलोचना पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के एतराज का हवाला दिया गया है।