नई दिल्ली।। किस फिल्म में कितना दम है इसका आकलन अब बॉलिवुड में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से होने लगा है। 2008 से लेकर अब तक 20 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा रहा है। इसमें 2009 में आई राजू हिरानी निर्देशित और आमिर खान अभिनीत ‘3 इडियट्स’ ने तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। ‘3 इडियट्स’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 202 करोड़ रहा था।
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जिस तरीके से भाग रही है, ऐसा लगा रहा कि जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में यह 21वीं फिल्म होगी। शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म का जलवा रिलीज होते ही दिखने लगा। पेड प्रिव्यू में तो इस फिल्म के सामने ‘3 इडियट्स’ भी बौना साबित हुई। पेड प्रिव्यू में ‘ चेन्नई एक्सप्रेस’ की कमाई 6.75 करोड़ रही जबकि ‘3 इडियट्स’ 2.7 करोड़ तक ही पहुंच पाई थी। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की कमाई रिलीज के पहले दिन ही 33 करोड़ पहुंच गई जो ‘एक था टाइगर’ के पहले दिन की कमाई से ज्यादा है। शाहरुख की फिल्मों के बारे में कहा जाता है कि वह डॉलर सिनेमा बनाते हैं। मतलब इनकी फिल्मों को विदेश में और एनआरआई के बीच खास तवज्जो मिलता है। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के साथ भी रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को कुछ ऐसा ही रहा।