नई दिल्ली: अपनी गिरफ्तारी की आशंका के बीच आध्यात्मिक गुरु आसाराम ने धमकी दी है कि अगर उनके साथ जबरदस्ती की गई तो वह अन्न-जल का त्याग कर देंगे। उन्होंने कहा कि जेल में मेरे साथ साजिश हो सकती है। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर ऐसा हुआ तो पब्लिक क्या करेगी यह वही जाने
जोधपुर पुलिस ने कल आसाराम को पेश होने का सम्मन भेजा। पुलिस ने कहा कि वह पूछताछ के लिए चार दिन के भीतर पेश हों।
इसी बीच पीड़ित लड़की के पिता ने आसाराम बापू से जान का खतरा बताने के साथ ही बड़े षड्यंत्र की आशंका जताई है। उन्होंने कहा, ‘हर राजनीतिक पार्टी और विभाग में आसाराम के लोग है। उन्हें उकसाया जा रहा है। बापू और उनके नजदीकी शिष्यों से मिलवाने, बात कराने की कोशिश के साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है। वे मुझे किसी तरह जाल में फंसाकर केस को कमजोर करना चाहते हैं।’ उन्होंने बताया कि उन्हें संत आसाराम के दो अति करीबी लोगों ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।
पुलिस ने भी धमकियों के मद्देनजर पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी है। लड़की के घर पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ ही जोधपुर पुलिस भी सुरक्षा में लगी है, जो पीड़ित के घर आने-जाने वालों के साथ ही पास-पड़ोस की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर जाने से अनजान लोगों और बापू के भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।