main news

‘कांग्रेस के आधे से ज्यादा नेता आरएसएस बैकग्राउंड के’

आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी सिर्फ सियासी लाभ के लिए दुर्गा का समर्थन कर रही हैं।

खां की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई की पूर्व अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आजम ऐसी बातें करते ही रहते हैं, लेकिन हम यह अच्छी तरह जानते हैं कि पैसे और बाहुबल के जरिए वोट कौन हासिल करता है।

ईद के मौके पर मीडिया से बातचीत में खां ने दुर्गा के निलंबन मामले में गांधी की ओर से पीएम को पत्र लिखे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष का स्तर इतना गिर गया है कि वह एक एसडीएम रैंक की अधिकारी के लिए पत्र लिखने लगी हैं।

आजम ने कहा कि दुर्गा मामले में हस्तक्षेप कर सोनिया गांधी संघीय व्यवस्था को कमजोर कर रही हैं। सोनिया के साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर भी हमला बोला। खां ने कहा कि कांग्रेस के आधे से अधिक नेता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बैकग्राउंड के हैं।

इतना ही नहीं, आजम ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि हमारी अपने किसी भी पड़ोसी मुल्क से दोस्ती नहीं है। चीन, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश यहां तक कि नेपाल से भी हमारे संबंध ठीक नहीं हैं।

देश के रक्षा मंत्री सीमा पर पांच सैनिकों के शहीद होने के मामले को लेकर अपने बयान बदल रहे हैं। आज आवश्यकता इस की बात है कि हम अपनी सीमा को सुरक्षित बनाने के पुख्ता उपाय करें।

उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में केंद्र सरकार यूपी के किसी आईएएस व आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी तो हम विरोध जताएंगे।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button