भारत साबित करे कि मैं आतंकी हूं: हाफिज सईद

hafiz-saeed-50987f9459765_lमुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और जमात-उत-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने दावा किया है कि वो आतंकवादी नहीं हैं।

इतना हीं नहीं, हाफिज सईद ने खुले तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि भारत यह साबित करे कि वह आतंकी है।

पाकिस्तान में एक कार्यक्रम में हाफिज सईद ने कहा कि भारत उसे बार-बार आतंकी कहता है। पर वह आतंकी नहीं है।

उसने कहा कि भारत और पाकिस्तान के जजों से एक स्वतंत्र जांच कराई जाए और पता लगाया जाए कि वह दोषी है या नहीं। आयोग जो भी फैसला सुनाएगा, उसे मैं स्वीकार करूंगा।

सईद ने कहा कि भारत, पाक‌िस्तान को उसे सौंपने के लिए जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर फायरिंग कर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर दबाव बना रहा है।

उसने कहा कि भारत को जम्मू और कश्मीर से अपने सैनिकों को हटाकर वहां लोगों को मारना बंद करना चाहिए।