नोएडा। सुबह साढ़े दस बजे बवाल शुरू होने के बाद पूरा इलाका करीब पांच घंटे तक पुलिस छावनी में तब्दील रहा। मुख्य सड़क से पुश्ता का पूरा रास्ता पुलिस की गाड़ियों से भर गया।
लगातार पांच घंटे इलाके में भारी पुलिस बलों की आवाजाही लोगों में चर्चा का विषय बनी रही। घटना में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद दूसरे थानों के पुलिसकर्मी व सीओ मौके पर पहुंचे। इंटेलिजेंस के लोगों ने भी मौके का मुआयना किया। हालांकि इस दौरान पूरा अमला गांव के बाहर 200 मीटर की दूरी पर जमा रहा। कभी-कभार पुलिस के कुछ लोग गांव में गए, लेकिन वहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। एक समय गांव के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। वहीं उनके सामने करीब 100 मीटर की दूरी पर पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैदी से खड़े रहे। कुछ लोगों ने बताया कि एसएसपी तो गांव में कुछ अंदर तक चले गए, लेकिन डीएम गांव के बाहर पुश्ते तक ही रहे। वहीं से उन्होंने मुआयना कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद उनका काफिला वहां से निकल गया।