नगीना। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बहुचर्चित रामडोल का जुलूस प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की सांसे अटका देने के बाद सबसे संवेदनशील क्षेत्रा जामा मस्जिद के नीचे से अजान से चंद मिनट पहले शांति पूर्ण ढंग से निकल गया। लेकिन जिस समय अधिकारी एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे, उसी समय एक सैनी युवक के पेट में चाकू मारने व दूसरे समुदाय के एक युवक के सिर व हाथ पर तलवार लगने की घटना से प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
दूसरी तरफ रामडोल जुलूस के समापन के मौके पर ब्राहमणी तालाब में पोतड़े धोने की रस्म के बाद वापस लौटने के दौरान कथित रूप से एक धार्मिक स्थल के समीप से पथराव के दौरान झांकी पर सवार एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना ने आग में घी डालने का काम किया। घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भीड़ कोतवाली में एकत्रा हो गई और समाचार लिखे जाने तक तीनों में से एक भी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
पहली घटना करीब शाम सात बजे बाजार में हुई। जिसमें रिषीपाल 22 वर्ष पुत्र मुरली सैनी निवासी मौहल्ला कस्बा के पेट में किसी शरारती युवक ने चाकू मार दिया।
जबकि दूसरी घटना करीब बीस मिनट बाद इसी मार्ग पर कुछ आगे हुई। जिसमें मनिहारी सराय निवासी शाउज्जमा के भतीजे 25 वर्षीय औरंगजेब को तलवार लग गई। दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर कर दिया गया।
लेकिन तीसरी घटना ने तनाव पैदा कर दिया। बताया जाता है कि रामडोल के जुलूस की समाप्ति पर पोतड़े धोने की रस्म के बाद जब श्रद्धालू झांकियों सहित वापस आ रहे थे, तो डोले की झांकी पर सवार मौहल्ला मीर की सराय निवासी नीरज के 12 वर्षीय पुत्र यश के सिर पर पथराव का एक पत्थर आकर लगा। जिससे उसकी चीख निकल गई और वह लहूलुहान हो गया। उसे फौरन स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर थी। इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। मनोज विश्नोई, राकेश विश्नेई, कपिल अग्रवाल, टिकेन्द्र विश्नोई, हरि गोपाल आदि के नेतृत्व में भीड़ पहले स्वास्थ्य केन्द्र और उसके बाद कोतवाली पहुंची। इस दौरान वहां मौजूद एएसपी देहात प्रबल प्रताप सिंह एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने बेहद सूझ-बूझ व संजीदगी से काम लेते हुए लोगों को समझाया। जिसमे वह कामयाब भी रहे। सूचना पाकर बिजनौर से एडीएम प्रशासन विनोद चौधरी भी नगीना के लिए रवाना हो गए। समाचार लिखे जाने तक तीनों में से किसी भी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। प्रशासन मामले को सौहार्द पूर्ण वातावरण में निपटाने के प्रयास में लगा हुआ था। चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान ने भी आक्रोश लोगों को समझाने का प्रयास किया। आरोपियों को पकड़ने के लिए वीडियोग्राफी का सहारा लिया जा रहा है।
देर रात एसपी राजेश कृष्ण ने बताया कि नगीना में शांति है और पुलिस व्यवस्था दुरूस्त है। उन्होंने बताया कि एक धार्मिक स्थल से पथराव की खबर आई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अमन व शांति बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि इसी में सभी की भलाई है।
source:royalbulletin