आतंकी यासीन भटकल और उसके साथी असदुल्लाह अख्तर को 12 दिन के लिए पुलिस हिरासत में सौंप दिया गया है। दोनों को आज विशेष विमान से पटना से दिल्ली लाया गया।
यासीन और उसके साथी को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया, जहां उसे पुलिस हिरासत में सौंप दिया गया है।
इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के संस्थापकों में शामिल यासीन को उसके एक साथी असदुल्लाह अख्तर उर्फ हड्डी के साथ गुरुवार को तड़के भारत-नेपाल सीमा से लगे रक्सौल से गिरफ्तार किया गया।
यासीन पर देश में करीब 40 धमाकों को अंजाम देने का आरोप है, जिसमें 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल आतंकी पर 35 लाख रुपये का इनाम घोषित था।