चेन्नै।। छात्रों और राजनीतिक दलों के विरोध को देखते हुए ऐक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे तमिलनाडु में शुक्रवार को रिलीज नहीं होगी। फिल्म में लिट्टे को गलत रूप में दिखाने के आरोप को लेकर तमिलनाडु समेत कई राज्यों में इस फिल्म का भारी विरोध हो रहा है।
तमिलनाडु फिल्म एक्जिबिटर्स असोसिएशन के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को देश भर में रिलीज हो रही यह फिल्म राज्य में नहीं रिलीज होगी। प्रवक्ता ने कहा, ‘तमिलनाडु में यह फिल्म रिलीज नहीं होगी।’
माना जा रहा है कि छात्रों और तमिल समर्थक समूहों के रुख के कारण यह फैसला किया गया है। तमिल विरोधी होने के आरोप से घिरी इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने एक अहम भूमिका निभाई है।