इंदौर/जोधपुर।। नाबालिग लड़की से यौन दुराचार के आरोप में घिरे आसाराम बापू की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं और अब उनकी गिरफ्तारी की संभावना प्रबल हो गई है। मंगलवार सुबह जोधपुर पुलिस इंदौर स्थित उनके आश्रम पहुंची और उन्हें समन थमाते हुए 30 अगस्तक तक जांच अधिकारी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने की हिदायत दी। हिदायत में साफ कहा गया है कि अगर पेश नहीं हुए तो गिरफ्तारी होगी।
इससे पहले आसाराम ने जोधपुर पुलिस को खूब इंतजार करवाया। सब-इंस्पेक्टर भंवर जब उन्हें समन देने पहुंचे तो आश्रम की तरफ से बताया गया कि आसाराम अभी ध्यानमग्न हैं। काफी देर के बाद समन उन्हें सौंपा जा सका। समन के साथ-साथ आसाराम को हिदायत भी दी गई है कि मामले की जांच पूरी होने तक वह देश छोड़कर बाहर नहीं जाएंगे। जोधपुर पुलिस की ओर से देश के सभी हवाई अड्डों को लुक-आउट नोटिस भी जारी किया जा रहा है, जिसमें साफ तौर बताया जाएगा कि जांच पूरी होने तक आसाराम के भारत से बाहर जाने पर रोक लगाई गई है।