संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 5 अगस्त से होगी और यह 30 अगस्त तक चलेगा।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा बिल अध्यादेश और भूमि अधिग्रहण तथा इंश्योरेंस जैसे महत्वपूर्ण आर्थिक विधेयकों को मंजूरी के लिए संसद में पेश किए जाने की उम्मीद है। रक्षा मंत्री एके एंटनी की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों पर कैबिनेट कमेटी ने 26 दिन का मानसून सत्र आयोजित करने का फैसला लिया।
मानसून सत्र के दौरान हाल ही में अध्यादेश के जरिए लागू किए गए खाद्य सुरक्षा बिल को संसद की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। इस साल मानसून सत्र देरी से शुरू हो रहा है। आमतौर पर मानसून सत्र मध्य जुलाई से शुरू होता रहा है।
सत्र के दौरान सरकार की भूमि अधिग्रहण बिल, इंश्योरेंस बिल, पेंशन बिल, कंपनी बिल और डायरेक्ट टैक्स कोड बिल समेत अहम विधेयकों को पेश करने की योजना है। कांग्रेस ने संसद के पिछले सत्र के दौरान खाद्य सुरक्षा बिल को पारित नहीं होने देने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया था।
विपक्ष ने कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार तथा रेलवे रिश्वत कांड में घिरे तत्कालीन रेल मंत्री पवन बंसल के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद के पिछले सत्र में भारी हंगामा किया था।