ऑटो दुनियाटेक्नोलॉजी
45 हजार में महिंद्रा की जबरदस्त बाइक, एक लीटर में चलेगी 85 किमी

जयपुर। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी 110 सीसी सेगमेंट में अपनी दूसरी बाइक ‘सेंचुरो’ बाजार में उतार दी है। इंट्री सेगमेंट की इस बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 45 हजार रुपये रखी गई है और यह एक लीटर में 85 किमी की माइलेज देगी।