अधिकतर हार्ट अटैक के मरीज सेक्स को इसीलिए नजरअंदाज करते हैं कहीं वे उन्हें दोबारा हार्ट अटैक ना हो जाए। लेकिन एक नई रिसर्च में इस बात की पुष्टि हुई है कि सेक्स ना सिर्फ दिल को दुरूस्त करता है बल्कि हार्ट अटैक झेल चुके मरीजों के लिए भी ये फायदेमंद हैं।
शोधकर्ताओं का कहना है कि ये सिर्फ एक मिथ है कि हार्ट अटैक झेल चुके मरीजों के लिए सेक्स खतरनाक है।
शिकागो यूनिवर्सिटी के डॉ.स्टेसी लिंडो का कहना है कि सेक्स के दौरान जिन लोगों को दिल का दौरा पड़ता है उनकी भी हार्ट अटैक से मरने की आशंका बहुत कम होती है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक, हार्ट अटैक आने के बाद अमेरिका के लोगों में हर तीसरा पुरूष और 60 फीसदी महिलाएं सालों तक अपने आपको सेक्स से दूर रखते हैं।
मिसौरी यूनिवर्सिटी के डॉ. जॉन के मुताबिक, हार्ट अटैक के मरीज अगर थोड़ी सी एक्सरसाइज के बाद सेफ सेक्स करें तो उनमें हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है।
ये स्टडी 1,760 हार्ट अटैक मरीजों पर की गई। इसके नतीजों में पाया गया कि सेक्स ना सिर्फ हार्ट अटैक के खतरे को रोकता है बल्कि हार्ट अटैक मरीजों की लाइफ को भी बेहतर बनाता है।