लंदन। महान भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह को खेलों के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए हाउस ऑफ लॉर्ड्स में विशेष समारोह में सम्मानित किया गया। हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य और एनआरआइ उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशूहर मिल्खा को सम्मानित किया। 77 वर्षीय मिल्खा 12 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के प्रचार के लिए लंदन में हैं। यह फिल्म उनके जीवन पर आधारित है।
लॉर्ड पॉल ने कहा, ‘हम उन्हें सम्मानित करना चाहते थे और उन्हें बताना चाहते थे कि उन्होंने जो हासिल किया उस पर हमें गर्व है। मुझे बहुत खुशी है कि बॉलीवुड ने उनके जीवन पर फिल्म बनाने का फैसला किया। उनकी कहानी नई पीढ़ी के युवा एथलीटों को प्रेरित करेगी जो देख सकते हैं कि कैसे एक साधारण परिवार के बच्चे ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं।’