मेजबान ब्राजील ने असाधारण खेल का प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियन और खिताब की प्रवल दावेदार स्पेन को हराकर कंफेडरेशन कप पर कब्जा जमा लिया है।
खचाखच भरे माराकाना स्टेडियम में मेजबान टीम ने स्पेनिश चुनौती को ध्वस्त करते हुए 3-0 से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। ब्राजील की जीत इस मायने में बेहद अहम है, क्योंकि स्पेनिश टीम पिछले कई सालों से लगभग अजेय टीम बनी हुई है।
हालांकि, स्टेडियम के बाहर प्रदर्शनकारियों ने टूर्नामेंट के आयोजन का जमकर विरोध किया और इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई।
नेमार ने जीता ‘गोल्डन बॉल’
फाइनल में फ्रेड ने दो गोल दागे, जबकि स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले नेमार ने एक गोल दागा। टूर्नामेंट में अपना चौथा गोल दागने वाले नेमार को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘गोल्डन बॉल’ से नवाजा गया।
गोल्डन बूट का अवॉर्ड स्पेन के फर्नांडो टोरेस ने हासिल किया। इसके साथ ही पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील ने विश्व और यूरोपियन चैंपियन स्पेन के अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार 29वीं जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड पर भी ब्रेक लगा दिया।
अगला फीफा विश्व कप 2014 में ब्राजील में ही होना है और ऐसे में ब्राजील की यह खिताबी जीत उसकी तैयारियों को और पुख्ता करेगी।
फ्रेड ने मैच का पहला गोल दागा और फिर नेमार ने हाफ टाइम से पहले 44वें मिनट में एक और गोल कर मेजबान टीम के स्कोर को 2-0 कर दिया।
37 साल बाद मिली करारी हार
2-0 से पिछड़े स्पेन को एक और झटका तब लगा जब मैच के 47वें मिनट में फ्रेड ने एक और गोल कर स्कोर को 3-0 पर पहुंचा दिया। यही स्कोर मैच की समाप्ति तक रहा।
इससे पहले स्पेन को करीब 37 वर्ष पूर्व किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में इतनी बड़ी हार झेलनी पड़ थी जब उसे यूरोपियन क्वालिफयर में वेल्स ने 3-0 से मात दी थी।
इटली को तीसरा स्थान
इससे पूर्व टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में इटली ने बाजी मार ली। इटली ने दक्षिण अमेरिकी टीम उरुग्वे को हराया।
निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी। अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें विजयी गोल कर पाने में नाकाम रहीं। मैच का परिणाम पेनल्टी शूटआउट से निकला।
इटली के गोलकीपर गियानल्युगी बुफोन तीन पेनल्टी बचाकर मैच के हीरो बने। पेनल्टी शूटआउट में इटली ने उरुग्वे को 3-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
स्पेन ने दूसरे सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में इटली को हराया था। इस मैच में 13 पेनल्टी शूटआउट हुए। जबकि ब्राजील ने उरुग्वे को हराया था।