आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि महिलाएं फेक ऑर्गेज्म में परफेक्ट होती हैं। लेकिन एक नई स्टडी और एक बुक इस बारे में कुछ और ही कहती है।
इस किताब और स्टडी के मुताबिक महिला और पुरूष दोनों ही फेक ऑर्गेज्म में आगे होते हैं।
द सन में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ऑनलाइन फार्मेसी यूकेमेडिक्स द्वारा ये स्टडी कराई गई। इसमें पाया गया कि ब्रिटेन में जहां 74 फीसदी महिलाएं ऑर्गेज्म का नाटक करती हैं वहीं 22 फीसदी पुरूष भी ऑर्गेज्म होने का नाटक करते हैं।
स्टडी में ये भी पाया गया कि महिला और पुरूषों को ऑर्गेज्म का नाटक करने के कारण अलग-अलग है।
अधिकतर महिलाएं ऐसा इसीलिए करती हैं ताकि उनका पार्टनर उन्हें ज्यादा प्यार करें और करीब आएं।
लेकिन जब पुरूषों से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वे अपनी महिला पार्टनर को अच्छा महसूस करवाना चाहते हैं और साथ ही वे कई बार अपने सेक्स करने के अंदाज से शर्मिंदा भी होते हैं।
डॉ. अब्राहम ने 25 सालों की रिसर्च के बाद मेल ऑर्गेज्म पर एक किताब लिखी है-‘वाय मैन फेक इटःद टोटली अनएक्सपेक्टेड ट्रूथ’। इस बारे में डॉ. अब्राहम का कहना है कि जब उन्होंने इस विषय पर रिसर्च करनी शुरू की तो पाया कि पुरूष जब रिलेशनशिप में होता है तो वह अपने पार्टनर की अपने से भी ज्यादा केयर करता है।
आमतौर पर पुरूष जानते हैं कि महिलाओं का ऑर्गेज्म फेक होता है। यह बहुत दुखदायी सच है। पुरूषों के लिए ये फीलिंग बिल्कुल वैसी ही होती है जैसे महिलाओं को बच्चे को जन्म देने के दौरान दर्द होता है।
लेकिन इस बात में भी कोई संदेह नहीं है कि यदि महिलाओं को पता चले कि उनका पार्टनर ऑर्गेज्म होने का नाटक करता है तो उनके लिए भी ये पेनफुल होगा।