सलमान खान और शाहरुख खान ने खत्म की दुश्मनी?

मुंबई ।। बॉलिवुड का बहुचर्चित खान वॉर क्या समाप्त हो गया है? यह सवाल रविवार शाम को उस समय सबके मन में उठा जब एक इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान न केवल एक साथ मौजूद हुए बल्कि एक-दूसरे से गले भी मिले।
गौरतलब है कि शाहरुख और सलमान के बीच दूरी इतनी बढ़ चुकी थी कि दोनों एक-दूसरे से मिलना टाल दिया करते थे। अगर किसी खास मौके पर दोनों को पहुंचना होता था तब भी एक के वहां से निकल जाने के बाद ही दूसरा पहुंचता था। शुरू में उन दोनों के बीच बहुत तगड़ी दोस्ती हुआ करती थी। लेकिन, 2008 में दोनों के बीच हुए एक झगड़े के बाद दोनों ने एक-दूसरे के मिलना-जुलना भी बंद कर दिया था।
मगर, रविवार को कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दीकी की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में दोनों शामिल हुए। शाहरुख वहां पहले से थे। जब सलमान आए तो वह एक-एक कर लोगों से मिलते हुए आगे बढ़ गए। शाहरुख दूसरी तरफ मुड़कर बैठे थे। पहली बार में उन्हें पता नहीं चला। लेकिन, कुछ कदम बढ़ते ही उन्हें एहसास हुआ कि वहां शाहरुख बैठे हैं तो वह वापस लौटे। शाहरुख ने भी खड़े होकर सलमान से हाथ मिलाया। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से गले भी मिले। सलमान ने शाहरुख का हाल-चाल पूछा। इसके बाद मेजबान बाबा सिद्दीकी ने दोनों को एक साथ बुलाकर उनके साथ फोटो भी खिंचवाया।