लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व बजरंग दल पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के प्रतिबंध लगाने की मांग की आलोचना की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि केन्द्र सरकार बसपा के समर्थन से चल रही है। मायावती की बातों में यदि दम व सच्चाई है, तो केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल जैसे हिन्दूवादी संगठनों पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए बाध्य करें अन्यथा समर्थन वापस ले लें। डा. बाजपेयी ने कहा कि भाजपा के प्रति जनता में उपजी सहानुभूति देखकर बसपा समेत सभी छद्म धर्मनिरपेक्ष दल बौखला गए हैं, जिसका परिणाम बसपा प्रमुख का आज का बयान है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो भाजपा के सहारे दो-दो बार मुख्यमंत्री बनीं। आज भाजपा जिस विचारधारा के आधार पर राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर रही है उसी विचारधारा के संगठनों के खिलाफ एेसे बयान देने पर उन्हें लज्जा क्यों नहीं आती। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की सांस्कृतिक, धार्मिक एेतिहासिक विरासत को अक्षुण्ण रखने में व देश में आयी तमाम विपत्तियों में जाति, धर्म, वर्ग, लिंग के आधार पर बिना भेदभाव के कार्य करने वाले राष्ट्रवादी संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग करके सुश्री मायावती ने आज अपनी तुष्टिकरण की मानसिकता का फिर से परिचय दिया है।