भारत के रोहन बोपन्ना, महेश भूपति और लिएंडर पेस अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे जबकि सानिया मिर्जा का अभियान समाप्त हो गया।
बोपन्ना और उनके जोड़ीदार फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेसेलिन ने उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया और ब्राजील के ब्रूनो सुआरेस की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-4, 4-6, 7-6, 6-2 से हराकर पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
बोपन्ना और वेसेलिन की 14वीं सीड जोड़ी ने दो घंटे 17 मिनट में जीत दर्ज की।
बोपन्ना का सफर मिश्रित यु्गल में भी जारी है। उन्होंने चीनी जोड़ीदार झी झेंग के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सातवीं वरीयत प्राप्त भारतीय-चीनी जोड़ी ने गैरवरीय क्रोएशिया के डारिजा जुरक और कोलंबिया के रॉबर्ट फराह को 7-6 (8-6), 7-5 से हराया।
इसी तरह आठवीं सीड भूपति और ऑस्ट्रिया के जूलियन नोवल की जोड़ी ने गैरवरीय कनाडा के जेसे लेवाइन और वासेक पोस्पिसिल की जोड़ी को चार सेट तक खींचे मुकाबले में 6-2, 6-4, 3-6, 6-4 से हराकर अपने अभियान को आगे बढ़ाया।
हालांकि छठी सीड सानिया और अमेरिका की लिजेल ह्यूबर की जोड़ी गैरवरीय शुको आओयामा और चैनेली शीपर्स की जोड़ी से 2-6, 6-3, 2-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
इससे पहले चौथी सीड पेस और चेक गणराज्य के रादेक स्तेपानेक ने 15वीं सीड पोलैंड की जोड़ी लुकास कोबोट और मार्किन मात्वोस्की को 6-4, 6-2, 6-4 से हराया।