सीबीआई ने रेल घूसकांड में मंगलवार को आरोप पत्र दायर कर दिया। चार्जशीट में दस लोगों को आरोपी बनाया गया है, लेकिन इसमें पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल का नाम नहीं है।
चार्जशीट में जिन लोगों का नाम है, उनमें बंसल के भांजे विजय सिंगला, रेलवे बोर्ड के निलंबित सदस्य महेश कुमार, संदीप गोयल, समीर, सुशील डागा, अजय गर्ग, राहुल यादव, मंजूनाथ, पीवी मुरली और वेणुगोपाल शामिल हैं।
सिंगला को महेश कुमार को रेलवे बोर्ड के शीर्ष ओहदे पर बिठाने के लिए 90 लाख रुपये लेते गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई के अनुसार, उसने सिंगला और महेश कुमार के बीच एक हजार से अधिक फोन कॉल टैप किए थे जिससे इस बात का खुलासा हुआ था कि दोनों के बीच 12 करोड़ रुपये में सौदा हुआ था। नब्बे लाख की रकम इस सौदे की पहली किस्त थी।
मालूम हो कि इस घूसकांड के खुलासे के बाद बंसल को रेलमंत्री की कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी।
सीबीआई के लिए इस मामले में आरोप पत्र दायर करने का मंगलवार को अंतिम दिन था और जांच एजेंसी के निदेशक रंजीत सिन्हा ने समय पर आरोप पत्र दायर करने के बारे में पूछे जाने पर कल सिर्फ इतना ही कहा था कि अभी इस सिलसिले में जांच चल रही है।
इसे लेकर यह कयास लगाए जाने लगे थे कि मामले में गिरफ्तार सभी 10 आरोपियों को जमानत मिल जाएगी। लेकिन जांच एजेंसी ने आरोप पत्र दायर करके सभी अटकलबाजियों पर विराम लगा दिया।