कांग्रेस शासित राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ सोनिया गांधी की बैठक के बाद अब खाद्य सुरक्षा कानून के मुद्दे पर राहुल गांधी सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं से चर्चा करेंगे।
राहुल 27 जुलाई को बैठक करने जा रहे हैं। बैठक के जरिए राहुल का खास ध्यान उन राज्यों पर होगा, जहां कांग्रेस की सरकार नहीं है।
राहुल इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को कानून लागू करने में प्रदेश सरकारों की निगरानी करने के लिए कह सकते हैं।
साथ ही राहुल प्रदेश इकाइयों को खाद्य सुरक्षा कानून के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने की सीख भी दे सकते हैं।
राहुल के साथ इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और खाद्य मंत्री के वी थॉमस के भी शामिल होने की संभावना है।
अभी 13 जुलाई को ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाकर उन्हें खाद्य सुरक्षा कानून को तत्काल लागू करने के लिए कहा था।
इसके बाद अब खुद राहुल ने सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना को सफल बनाने की जिम्मेदारी संभाल ली है।