कांग्रेस सांसद मीनाक्षी नटराजन और पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह के ‘सौ फीसदी टंच माल’ वाले बयान के बचाव में उतर आईं हैं।
मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि कांग्रेस महासचिव के बयान में कुछ भी अभद्र नहीं है। उनके बयान को पूरे परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए, उन्होंने मेरे काम की तारीफ की है।�
रेणुका चौधरी ने दिग्विजय का बचाव करते हुए मीडिया पर ही सवाल खड़े कर दिए।
दिग्विजय के बयान की सफाई में उन्होंने कहा कि वे किसी की तारीफ कर रहे होंगे तो इसमें मीडिया को क्या परेशानी है। समझ में नहीं आता कि यह टिप्पणी महिलाओं के खिलाफ कैसे हो गई?
अपनी सफाई में उन्होंने उल्टा सवाल पूछ डाला ‘यह सौ फीसदी टंच क्या होता है। मैंने आज तक नहीं सुना।’
गौरतलब है कि कल मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मीनाक्षी नटराजन की तारीफ करते हुए उन्हें ‘सौ फीसदी टंच माल’ कह डाला।
विपक्ष समेत महिला संगठनों ने उनके बयान की तीखी आलोचना की। भाजपा ने कांग्रेस महासचिव के बयान पर हमलावर होते हुए उनसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में राय पूछ डाली।
हालांकि दिग्विजय ने अपने बयान की सफाई में कहा कि सौ फीसदी टंच माल से उनका आशय ‘शुद्ध खरा सोना’ से था।
उन्होंने उल्टे टीवी चैनलों को मानहानि के मुकदमे की धमकी भी दे डाली। दिग्विजय ने कहा कि समस्या विकृत मानसिकता की है।