सीआरपीएफ के दो जवानों को ट्रेन में युवती की वीडियो क्लिप बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार को 23 वर्षीय युवती दक्षिण एक्सप्रेस (हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद) ट्रेन के कोच नंबर एस-10 में विदिशा से चढ़ी।
इसी कोच में सीआरपीएफ के जवानों का एक ग्रुप भी सफर कर रहा था। उनमें से एक ने अपने मोबाइल फोन से युवती की वीडियो क्लिप बनानी शुरू कर दी।
जब महिला को शक हुआ था, तो उसने विरोध किया और कथित तौर पर वीडियो बना रहे कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार से उसकी झड़प हो गई। युवती ने कांस्टेबल के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की।
इसी बीच दिनेश कुमार ठाकुर के रूप में पहचाने गए एक अन्य जवान ने कथित तौर पर युवती के साथ मारपीट की जबकि दूसरे ने मोबाइल से वीडियो क्लिप डिलीट कर दी।
इस बीच अन्य यात्री भी बीच बचाव में आ गए और उन्होंने कुछ जवानों का सामान भी बाहर फेंक दिया। जैसे ही ट्रेन भोपाल के पास निशातपुरा यार्ड में पहुंची, किसी ने चेन खींच कर ट्रेन को रोक दिया।
ट्रेन करीब आधे घंटे तक यहां ठहरी रही, इसके बाद जीआरपी के आने के बाद ट्रेन को चलाया गया।
भोपाल पहुंचने के बाद धर्मेंद्र और दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में दोनों को जमानत मिल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।