18+ news

मुसीबत बना ब्रेस्ट साइज, पड़े नौकरी के लाले

size-51dbebb66dcde_lआमतौर पर लड़कियां सुंदर दिखने के लिए ही ब्रेस्‍ट इंप्लांट कराती हैं लेकिन इस महिला के लिए अब ये इंप्लांट आफत बन चुके हैं। इस मोहतरमा की जिंदगी पहले की तुलना में बेहतर होने के बजाय तनाव भरी हो गई है।

आलम ये है कि इस वजह से उसे नौकरी तो वैसे ही नहीं मिल रही। साथ ही लोगों के ताने जरूर सुनने पड़ रहे हैं। 23 साल की जोसी कनिंघम पहले एक पार्ट-टाइम मॉडल थी। उन्हें लगा कि उनकी ब्रेस्ट साइज बढ़ जाएगी तो वो और ज्यादा आकर्षक दिखने लगेंगी। लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा।

जनवरी में इंप्लांट से पहले जोसी का ब्रेस्ट साइज 32 ए था और इंप्लांट के बाद उनका साइज 36 डीडी हो गया। ब्रिटेन की नेशनल हैल्थ सर्विस (एनएसएस) की एक स्कीम के तहम इस महिला ने ब्रेस्ट इंप्लांट कराए थे। अब जबकि वो इनसे ‌निजात पाना चाहती है तो वो एक बार फिर एनएसएस से मदद चाहती है।

डेली मेल की खबर के मुताबिक, अपनी मनपसंद साइज पाने के बाद जोसी को लगा तो यही था कि वो सुपर मॉडल बन जाएगी लेकिन दो बच्चों की मां जोसी का कहना है कि इस साइज की वजह से उसे नौकरी ढूंढने में काफी दिक्कत आ रही है।

एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में जोसी ने कहा कि बड़े साइज की वजह से उसे कोई मॉडल नहीं बनाना चाहता क्योंकि ये ‌उभार नकारात्मक ज्यादा लगते हैं।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button