बिहार में भाजपा और जदयू के बीच जुबानी जंग चरम पर पहुंच गई है।
बिहार के कृषि मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पर देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाले बयान देने का आरोप लगाया है।
नरेंद्र सिंह ने भागवत के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने और संघ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भागवत का यह कहना कि देश की एकता और अखंडता हिंदुत्व से ही कायम रह सकती है, भारतीय संविधान की आत्मा का अपमान है।
उन्होंने कहा कि हम एक तरफ घर्मनिरपेक्षता और पंथनिरपेक्षता की बात करते हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग एक पंथ या धर्म को ही सारे संकटों का मोचक कहते हैं।
नरेंद्र सिंह ने कहा कि भागवत देश की एकता और अखंडता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। कुछ ऐसे ही खालिस्तानियों और दूसरे तत्वों ने मुल्क को तोड़ने की कोशिश की थी।