दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक बैंक के इन्वेस्टमेंट डिपार्टमेंट का सीईओ एक पूर्व एयरहोस्टेस से पिछले तीन साल से रेप कर रहा था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित युवती व आरोपी दोनों मुंबई के रहने वाले हैं। 30 वर्षीय युवती दुबई में एक एयरलाइंस में काम करती थी। मुंबई में एक पार्टी के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई थी।
युवती ने आरोप लगाया है कि एयरहोस्टेस की नौकरी छोड़ने के बाद वह आरोपी के पास नौकरी मांगने गई थी। उसने नौकरी देने और शादी करने का झांसा देकर आरोपी उससे तीन साल से शारीरिक संबंध बना रहा था।
युवती ने बताया कि जून में वे दोनों छुट्टियां मनाने दिल्ली आए थे और वसंत कुंज के एक होटल में ठहरे थे। मुंबई लौटने तक उसने कई बार उससे रेप किया। जब दोनों मुंबई पहुंचे तो युवती ने उससे शादी की बात की, जिस पर आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया।