main newsउत्तराखंडएनसीआरदिल्लीभारत

बदरीनाथ धाम फ‌िर खतरे में, अलर्ट जारी

badrinath-dham-501cd39b71738_lबदरीनाथ धाम के ऊपर अरबा ग्लेशियर और सतोपंथ सरोवर के पास अलकनंदा नदी के मुहाने पर झील बनने से नया खतरा पैदा हो गया है। सतोपंथ सरोवर बदरीनाथ से लगभग 25 किलोमीटर दूर है।

राष्ट्रीय दूरसंवेदी संस्थान ने उपग्रहीय चित्र जारी करते हुए झील बनने की पुष्टि की है। झील बनने की खबर से निचले इलाकों में रह रहे लोग दहशत में हैं। जिससे प्रशासन ने कई इलाकों को खाली कराना शुरू कर दिया है।

उपग्रह आरआरएसएटी-1 से सात जुलाई और उससे पहले लिए गए चित्रों के आधार पर संस्थान का कहना है कि भूस्खलन के कारण झील बनी है। यह झील ग्लेशियर में अलकनंदा नदी के रास्ते पर बनी है। इससे अलकनंदा का प्रवाह कुछ हद तक रुक गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह झील कितनी बड़ी है और इससे पानी किस हद तक रिस रहा है। लेकिन उच्च हिमालयी क्षेत्र में बनी इस झील के कारण अलकनंदा में कभी भी बड़ी मात्रा पानी आने की आशंका है।

बदरीनाथ के लिए चिंता बढ़ गई
बृहस्पतिवार को सेटेलाइट चित्र जारी होने के बाद बदरीनाथ के लिए चिंता बढ़ गई है। आने वाले समय में अभी और बरसात हो सकती है। ऐसे में इस झील में और पानी भर सकता है। केदारनाथ धाम में गांधी सरोवर से आए पानी के सैलाब से हुई तबाही के चलते लोग इस झील को लेकर ज्यादा आशंकित हैं। सतोपंथ सरोवर समुद्र तल से 4402 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

हालांकि हेलीकॉप्टर से झील का सर्वेक्षण कर लौटी चमोली जिला प्रशासन और सेना की टीम का कहना है कि फिलहाल खतरे जैसी कोई बात नहीं है। यहां ग्लेशियर टूट रहे हैं लेकिन पानी की लगातार निकासी हो रही है। दूरसंवेदी संस्थान ने पांच से आठ जुलाई के बीच हुई भारी बरसात से झील में पानी जमा होने आशंका जताई है। इस पर लगातार निगाह रखी जा रही है।

बजते रहे लोगों के फोन
झील बनने की सूचना के बाद बृहस्पतिवार को बदरीनाथ और निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दिनभर दहशत की स्थिति बनी रही। लोग एक दूसरे से फोन पर इस बारे में जानकारी लेते रहे। वहीं, खतरे की आशंका के मद्देनजर चमोली जिले के साथ ही रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, देवप्रयाग, ब्यासी, ऋषिकेश के थानों और चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button