बजाज ने पेश किया डिस्‍कवर का अपग्रेडेड वर्जन

NCR Khabar News Desk
2 Min Read

discover-125t-51e12aecde3b2_lबाइक बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में टू व्हीलर रेंज का विस्तार करते हुए अपनी लोकप्रिय बाइक डिस्कवर का नया वर्जन लॉन्च किया है।

कंपनी ने अपनी बाइक डिस्कवर का अपग्रेडेड मॉडल डिस्कवर 125टी उतारा है। इसकी कीमत 52,500 रुपए (एक्स शोरूम-दिल्ली) रखी गई है।

डिस्‍कवर 125टी में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का 4 स्‍ट्रोक इंजन इस्तेमाल किया है, जो इसे 12.5PS की पावर देता है।

कंपनी ने नई डिस्‍कवर 125टी में 5 स्‍पीड स्‍टैंडर्ड गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है जो कि बजाज की पुरानी बाइक की तरह ही है।

नई बजाज डिस्‍कवर 125टी में कंपनी ने डीटीएसआई (DTS-i) तकनीक का प्रयोग किया है, जो बाइक का माइलेज शानदार बनाती है।

कंपनी का दावा है कि यह बाइक 77 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी। बजाज डिस्‍कवर 125टी की अधिकतम स्पीड 105 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

इस स्पोर्टी बाइक में एलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया। इस बाइक में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक और सेल्‍फ स्‍टार्ट को भी शामिल किया गया है।

कंपनी की ओर से इस बाइक में ड्रम ब्रेक की जगह पर डिस्‍क ब्रेक लगाने की भी सुविधा दी गई है, लेकिन उससे बाइक की कीमत बढ़कर लगभग 55,500 रुपए हो जाएगी।

Share This Article
एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं