अपने मोबाइल में लिंग निर्धारण के तरीके सिखाने वाला एप्स डालना रिलायंस मोबाइल के लिए महंगा साबित हुआ।
कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए रिलायंस इंफोकॉम के एमडी मुकेश अंबानी समेत कंपनी के आठ लोगों के खिलाफ समन जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंफोकॉम ने अपने सभी मोबाइल के आर वर्ल्ड में एक एप्स डाला था जिसका नाम ‘प्लान ए बेबी’ था।
इस एप्स में गर्भधारण के समय लिंग निर्धारण के तरीके बताए गए थे, ताकि भ्रूण का पता चल सके। इस तकनीक के लिए कंपनी ने एक चाइनीज कलैण्डर को आधार बनाया था।
रिलायंस फोन में ‘प्लान ए बेबी’ नामक एप्स को पीएनडीटी एक्ट के दायरे में होने का दावा करते हुए अधिवक्ता रविशंकर ने कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 156 के तहत याचिका दायर की थी।