क्रिकेटर हरभजन सिंह की गर्लफ्रेंड गीता बसरा प्रेगनेंट हैं। जी नहीं यह उनकी रियल जिंदगी का किस्सा न होकर उनके आने वाली फिल्म की कहानी है। वह अपनी नई फिल्म में प्रेगनेंट महिला का किरदार निभाएंगी।
गीता बसरा अपनी आने वाली फिल्म ‘कॉलिंग मिस्टर जो बी कार्वाल्हो’ में कुछ इसी अंदाज में नजर आएंगी। फिल्म ‘कहानी’ में विद्या बालन के गर्भवती नायिका की भूमिका निभाने के बाद हीरोइनों की हिचक टूट रही है। पर्दे पर प्रेंगनेंट दिखना भी अब कामयाबी का फार्मूला है।
ऐसे में अगर गीता बसरा अपने करियर को चमकाने के लिए गर्भवती बन जाएं तो आश्चर्य कैसा। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि वह प्रेगनेंट दिखने के लिए अपनी प्रेरणा विद्या बालन को नहीं मानती हैं।
उनका कहना है कि मैंने इस रोल की तैयारी के लिए हॉलीवुड फिल्म जूनो को बार-बार देखा। जूनो एक किशोरवय बच्ची के गर्भवती होने की कहानी है। गीता पहली बार ऐसा रोल कर रही हैं जिसमें वह बिन ब्याही मां बनेंगी।
इसे लेकर वह न केवल खुश हैं, बल्कि बहुत उत्साहित भी। दर्शक उन्हें ऐसे देख कर खुश होंगे या नहीं, यह फिल्म आने पर पता चलेगा।