रोजगार सलाहकार सेवा देने वाली कंपनी कैरियर बिल्डर के एक सर्वे के मुताबिक यह एक ऐसी समस्या है, जिससे दुनिया भर की कंपनियां जूझ रही हैं। उन्हें इन क्षेत्रों में भर्ती के लिए नौकरी के हिसाब से दक्ष और कुशल पेशेवर नहीं मिल रहे हैं।
भारत में खासकर आईटी प्रबंधक, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, एकांउटेंट, निजी सचिव, इंजीनियर और प्रशासनिक सहायक जैसे पदों के लिए योग्य उम्मीदवार ढूंढ पाना मुश्किलहो रहा है।
जिन नौकरियों के लिए कुशल पेशेवरों की तलाश में सबसे ज्यादा समय लगता है वह हर देश के हिसाब से अलग अलग हैं, लेकिन इनमें एक समानता यह है कि इंजीनियरिंग, आईटी और वित्तीय क्षेत्र से जुड़ी नौकरियों के लिए सही उम्मीदवारों की तलाश में सभी देशों में कंपनियों को काफी वक्त लगता है।
सर्वेक्षण के मुताबिक इन क्षेत्रों के अलावा सेवा क्षेत्र में भी कुशल पेशेवरों की किल्लत बनी हुई है। अमेरिका और रस जैसे देशों में ट्रक चालकों और सुरक्षा गार्डों की काफी कमी है, वहीं जापान में निर्माण और व्यापार क्षेत्र में कुशल पेशेवर बड़ी मुश्किल से मिल रहे हैं। यह सर्वेक्षण इस वर्ष 9 मई से 5 जून के बीच भारत और ब्रिटेन में कराया गया। इसमें करीब पांच हजार कंपनियों को शामिल किया गया था।