बीजेपी दावा करती है कि नरेंद्र मोदी उनके सबसे लोकप्रिय नेता हैं इसलिए वो प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदार हैं। लेकिन हाल ही में हुए एक सर्वे में पता चला है कि लोकप्रियता के मुकाबले में शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह उनसे बहुत आगे हैं।
नरेंद्र मोदी बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री के प्रमुख दावेदार के तौर पर उभरे हैं लेकिन एक सर्वे के जो परिणाम सामने आए हैं उससे पता चलता है कि मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है।
सीएनएन-आईबीएन और द हिंदू के सर्वे में कहा गया है कि अगर आज लोकसभा के चुनाव होते हैं तो 2009 के मुकाबले गुजरात में बीजेपी का वोट प्रतिशत सात फीसदी तक बढ़ सकता है। हालांकि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में पांच फीसदी तक की कमी आई है। पिछले साल दिसंबर में सत्ता संभालने के बाद उनकी लोकप्रियता 49 फीसदी से घटकर 44 फीसदी हो गई है। जुलाई 2011 के बाद लोगों में प्रशासन के प्रति संतुष्टि का स्तर भी घटकर 72 से 64 फीसदी हो गया है।
मीडिया और जनता के बीच मोदी भले ही बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर सुर्खियां बटोर रहे हैं लेकिन इस सर्वे में जो बात निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक पार्टी के दो अन्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह लोकप्रियता के मामले में उनसे बहुत आगे हैं।
मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार के प्रति लोगों की संतुष्टि का स्तर 82 फीसदी है वहीं छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार के प्रति लोगों की संतुष्टि का स्तर 75 फीसदी है। वहीं गुजरात में नरेंद्र मोदी सरकार के प्रति लोगों की संतुष्टि का स्तर 64 फीसदी ही है। 18 राज्यों की सूची में गुजरात सातवें नंबर पर है।
सर्वे के मुताबिक नवंबर 2005 में जब से शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में सत्ता संभाली उनकी सरकार की एप्रूवल रेटिंग 64 फीसदी है जबकि रमन सिंह जो 2003 से मुख्यमंत्री हैं उनकी एप्रूवल रेटिंग 68 फीसदी है जबकि गुजरात सरकार की एप्रूवल रेटिंग 44 फीसदी है।
इस मामले में भी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को 9वें स्थान पर हैं। सीएसडीएस के और सर्वे के मुताबिक जुलाई 2011 के बाद शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह की एप्रूवल रेटिंग 14 और चार फीसदी बढ़ी है। जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सत्ता में वापसी के बाद एप्रूवल रेटिंग घटी है।
इस सर्वे में 64 फीसदी लोग मोदी सरकार को भ्रष्ट मानते है जबकि केंद्र सरकार को 66 फीसदी लोग भ्रष्ट मानते हैं।