स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) में नियुक्ति के लिए आयोजित की गई परीक्षा में कथित तौर पर अनियमितताएं बरतने के आरोप में 11 युवाओं को पकड़ा गया है, जिनमें एक आईआईटी और दो एनआईटी के छात्र हैं।
पुलिस महानिदेशक (ऑपरेशन) अमित कुमार ने कहा कि यह परीक्षा सेल की मैकेनिकल ब्रांच में ग्रेजुएट ट्रेनियों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी।
उन्होंने बताया कि नकल कराने वाली गैंग ने 25-30 छात्रों को कलाई पर बांधने वाली घड़ी जैसा दिखने वाला मोबाइल फोन दिया था।
इसके अलावा चार छात्रों को बाहर से प्रश्नपत्र हल करके छात्रों को एसएमएस के जरिए जवाब भेजने की जिम्मेदारी दी गई थी। इनमें से एक आईआईटी गुवाहाटी से, दो एनआईटी पटना और एक एनआईटी रांची से है।