
नोएडा की आम्रपाली सोसाइटी में रेजिडेंट मूवमेंट एरिया में महिलाओं द्वारा कुत्तों को को खाना देने पर जुर्माना लगाने और उसको मेंटेनेंस से वसूलने की प्रक्रिया के सामने के आने के बाद अन्य सोसायटी ओं से भी ऐसी मांग उठनी शुरू हो गई है

समाजवादी पार्टी के नोएडा उपाध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने सुपरटेक केपटाउन के AOA अध्यक्ष को अपने ट्वीट में मेंशन करते हुए मांग की है कि उस सोसाइटी में भी इस तरह की कार्यवाही की जाए शैलेंद्र ने अपने ट्वीट में लिखा कि
आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी AOA द्वारा कुत्तो को रेजिडेंट मूवमेंट एरिया में खाना खिलाने पर जुर्माना लगाना स्वागत योग्य कदम है lइसी प्रकार का जुर्माना केप टाउन सोसायटी के AOA भी लगाए
कुत्ता प्रेमी अपनी जिम्मेदारियो को समझे और सोसाइटी को स्वच्छ बनाने में मदद करे

एनसीआर खबर से बात करते हुए शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा की सोसाइटी में कई लोग प्रेसिडेंट मूवमेंट एरिया में कुत्तों को खाना खिलाने लगते हैं तो कई लोग सुबह और शाम उनको पॉटी कराने लगते हैं जिससे हाइजीन की समस्या उत्पन्न होती है ऐसे बुजुर्ग और बच्चे दोनों को इस परेशानी से बचाने के लिए ऐसे लोगो पर जुर्माना आवश्यक है
वही इस मामले को लेकर एनसीआर खबर ने जब सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी के AOA अध्यक्ष अरुण शर्मा से पूछा तो उन्होंने कहा कि के संज्ञान में भी यह मामला आया है और समाजसेवी शैलेंद्र के मांग को लेकर वह AOA बोर्ड में इस मांग पर सबकी राय जानेंगे और सभी कानूनी पहलुओं के बाद उस पर समुचित एक्शन लिया जाएगा
आपको बता दें कि आम्रपाली जोडियक के AOA अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने 2 दिन पहले ही सोसाइटी में रेजिडेंट मूवमेंट एरिया में खाना खिलाने वाली तीन महिलाओं के खिलाफ परथला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी इसके साथ ही उन्होंने उन 3 महिलाओं पर जुर्माना भी लगाया था जिसको मेंटेनेंस के बिल के साथ काटने की बात कही थी

