सामाजिक आंदोलन के रास्ते चुनावी राजनीति में दस्तक देने को तैयार आम आदमी पार्टी (आप) के भीतर विरोध के सुर तेज हो गए हैं।
कार्यकर्ताओं के एक समूह ने प्रत्याशियों के चयन में धांधली का आरोप लगाते हुए भारतीय आम आदमी परिवार (बाप) पार्टी बना ली है।
‘बाप’ के बैनर तले रविवार को ये लोग जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।
विरोध का झंडा अशोक अरोड़ा ने बुलंद किया है। हालांकि पार्टी से असंतुष्ट होकर नया दल बनाने के बावजूद इन लोगों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने से इंकार किया है।
इधर ‘आप’ के संजय सिंह के मुताबिक शिकायतें कई बार सुनी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया किसी एक की मर्जी से नहीं बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में तय हुईं थीं।