जॉन अब्राहम से अलग होने के बाद बिपाशा बसु अभी तक तो अकेली ही थीं। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि उन्हें कोई नया प्रेमी मिल गया है।
बिपाशा की जिंदगी में नए प्रेमी के रूप में अभिनेता हरमन बवेजा ने इंट्री की है। बिपाशा बसु और हरमन बावेजा की प्रेम कहानी का नया चैप्टर गोआ में लिखा जा रहा है। जॉन से अलग होने के बाद पहली बार बिप्स किसी के साथ प्रेम प्रसंग में गंभीर नजर आ रही हैं।
यूं इससे पहले उनका नाम राणा दुग्गुबटी के साथ बड़ी संजीदगी के साथ जोड़ा गया था। इसके बाद शाहिद कपूर से उनकी दोस्ती हुई। लेकिन हरमन के साथ वे जिस मुद्रा में दिख रही हैं, उससे लगता है कि दोनों ही अपने संबंधों को लेकर काफी गंभीर हैं।
जहां तक हरमन का सवाल है, कुछ साल पहले उनका नाम प्रियंका चोपड़ा के साथ जोड़ा गया था। दोनों ने एक फिल्म में साथ काम भी किया था। फिल्म के फ्लॉप हो जाने के बाद इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था।इधर बिप्स लगातार हरमन के टच में रही हैं। वे अपनी फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में भले ही विदेश में रहें या देश के ही किसी हिस्से में, वे हमेशा हरमन के संपर्क में रहती हैं।
गोआ में बिप्स और हरमन ने तीन दिन साथ बिताए हैं। सूत्रों की मानें, तो वे कुछ दिन और साथ बिताने की सोच रहे हैं