हैरी पॉटर सीरीज़ के उपन्यासों से मशहूर हुई लेखिका जेके रोलिंग ने ही बड़े गोपनीय तरीके़ से एक पुरुष लेखक रॉबर्ट गैलब्रैथ के नाम से एक अपराध उपन्यास लिखा है।
ऐसा बताया गया था कि रॉबर्ट गैलब्रैथ का यह पहला उपन्यास है।
‘दि कुकूज़ कॉलिंग’ नाम के इस उपन्यास के लिए रोलिंग की काफ़ी तारीफ़ की गई है। यह उपन्यास एक सैनिक के बारे में है जो बाद में आम लोगों के लिए तहक़ीक़ात करने लगता है जिसे कोरमोरैन स्ट्राइक के नाम से जाना जाता है।
यह किताब अप्रैल में प्रकाशित हुई थी और अब तक इसकी 1,500 हार्डबैक प्रतियां बिकी हैं।
रोलिंग के इस राज़ पर से पर्दा तब हटा जब ब्रिटेन के अख़बार ‘संडे टाइम्स’ को इस बात पर हैरानी हुई कि पहली बार उपन्यास लिखने वाला कोई लेखक इतनी निपुणता से कैसे लिख सकता है।
‘बिना प्रचार’
रोलिंग का कहना, “मैं कुछ और समय तक इस बात को राज़ ही बनाए रखना चाहती थी क्योंकि रॉबर्ट गैलब्रैथ के नाम पर बिल्कुल मुक्त होकर लिखना शानदार अनुभव रहा।”
वह कहती हैं, “बिना किसी शोर शराबे या उम्मीद के उपन्यास का प्रकाशित होना दिलचस्प था। किसी दूसरे नाम से अपने उपन्यास के लिए लोगों की प्रतिक्रिया जानने में भी बेहद ख़ुशी महसूस हुई।”
एक समीक्षक ने दि कुकूज़ कॉलिंग को ‘शानदार शुरुआत’ क़रार दिया। वहीं एक अन्य समीक्षक ने इस कथित पुरुष लेखक की किसी महिला के कपड़े का वर्णन करने की क्षमता की तारीफ़ की।
रोलिंग ही इस उपन्यास की लेखिका हैं, ये सुराग़ इस बात से मिला कि उनके और ‘गैलब्रैथ’ दोनों के एजेंट और संपादक एक ही थे।
इस किताब का प्रकाशन स्फीयर ने किया था जो लिटिल, ब्राउन बुक ग्रुप का हिस्सा है। रोलिंग ने जब व्यस्कों के लिए पहली बार ‘दि कैजुअल वैकेंसी’ नाम का उपन्यास लिखा तब उसे इसी कंपनी ने प्रकाशित किया था।
इसके अलावा दि कुकूज़ कॉलिंग और रोलिंग की दूसरी रचनाओं की लेखन शैली में भी काफ़ी समानता देखने को मिली।
सधे लेखक
रोलिंग का कहना था कि उनके संपादक डेविड शेली इस राज़ के ‘अपराध में साझीदार थे’।
अपराध पर लिखने वाले पीटर जेम्स ने ‘संडे टाइम्स’ से कहा, “मुझे नहीं लगा कि यह किसी नवोदित लेखक की रचना है। मैंने सोचा कि यह किसी सधे और मंझे हुए लेखक का उपन्यास है।”
काल्पनिक किरदार गैलब्रैथ को सादे कपड़े में रहने वाले रॉयल मिलिट्री पुलिस का जासूस बताया गया जिसने 2003 में नौकरी छोड़कर आम नागरिकों से जुड़े सुरक्षा उद्योग के लिए काम करना शुरू कर दिया।
पहले दिए गए साक्षात्कार में रोलिंग ने कहा था कि वह हैरी पॉटर के बाद किसी छद्म नाम से उपन्यास लिखना चाहेंगी।
रॉबर्ट गैलब्रैथ की अगली किताब पर काम चल रहा है और ये अगले साल तक प्रकाशित हो जाएगी।