नई दिल्ली। तकरीबन दो महीनों तक विदेशी जमीन पर क्रिकेट खेलने, दो खिताब जीतने और देश का नाम रोशन करने के बाद टीम इंडिया के धुरंधर आज स्वदेश वापस लौट आए। एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत के बीच खिलाड़ियों ने शान से वापसी की लेकिन इस जश्न के बीच किसी की कमी भी नजर आई और यह कमी किसी और की नहीं बल्कि टीम के सुपरस्टार और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की ही थी, धौनी कहां गायब हो गए इसका अंदाजा किसी को भी नहीं था।
जब खिलाड़ियों ने एक-एक करके एयरपोर्ट से बाहर कदम रखा तब सभी की नजरें टीम इंडिया के कप्तान धौनी पर थीं लेकिन धौनी का तो कोई पता ही नहीं था। माही जश्न के उस माहौल से गायब थे। दरअसल, माही जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में नहीं हैं और चयनकर्ताओं ने अपने कैप्टन कूल को लंबा आराम दिया, इसी के चलते कप्तान साहब छुंिट्टयों का पूरा लुत्फ उठाने के मूड में हैं और खबरों की मानें तो धौनी वेस्टइंडीज से लंदन निकल गए जहां पर वह अपने इस खाली समय में भरपूर मस्ती और आराम करेंगे। खबरों के मुताबिक धौनी की पत्नी साक्षी भी लंदन में धौनी के साथ मौजूद हैं।