महेश भट्ट की हिट फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ का रीमेक बनने जा रहा है। इस फिल्म में आमिर का रोल इमरान हाशमी करेंगे। पूजा भट्ट वाले रोल के लिए महेश भट्ट को नायिका की तलाश है।
पूजा भट्ट वाले रोल के लिए दो नाम शार्टलिस्ट किए गए हैं। यह नाम ‘आशिकी 2’ फेम श्रद्घा कपूर और महेश भट्ट की छोटी बेटी आलिया भट्ट का है। आलिया का नाम इस रेस में आगे है।
लेकिन समस्या इस बात की आ रही है कि आलिया भट्ट रिश्ते में इमरान हाशमी की फुफेरी बहन हैं। ऐसे में आलिया के साथ इमरान हाशमी के इंटीमेट सीन खटाई में पड़ सकते हैं।
ऐसा संभव नहीं है कि भट्ट कैंप में इमरान हाशमी हों और किसिंग सीन न हों। इसलिए आलिया का इस फिल्म में लेना थोड़ा कठिन जान पड़ रहा है। हालांकि इस बारे में अभी कोई बात साफ नहीं हुई है।
लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में इस बात की भी चर्चा है कि महेश भट्ट ऐसे प्रयोग करते आए हैं। यदि उनको पर्दे पर इमरान हाशमी और आलिया भट्ट की जोड़ी अच्छी लगेगी तो वह इस जोड़ी को लॉन्च भी कर सकते हैं।