2 नवंबर 1990 को अयोध्या में कारसेवकों पर हुई यूपी पुलिस की फायरिंग की घटना पर अफसोस जताते हुए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि देश की एकता बचाने के लिए उन्हें गोली चलवानी पड़ी।
इस घटना में कई कारसेवकों की मौत हो गई थी। उस समय यूपी के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव थे।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में मुलायम ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इसके अलावा उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था।
मुलायम ने कहा कि उस समय अयोध्या में लगभग 11 लाख कारसेवक थे। देश की एकता और शांति को खतरा था इसलिए बेकाबू हुए हालात पर नियंत्रण पाने के लिए उन्हें गोली चलाने का आदेश देना पड़ा।