कंपनी वापस लेगी ईकोस्पोर्ट का डीजल वैरियंट
अमेरिका कीऑटोकंपनी फोर्ड अपनी नई लॉन्च एसयूवी ईकोस्पोर्ट डीजल वैरियंट को वापस लेगी। कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण उसे ये कदम उठाना पड़ रहा है।
पिछले महीने बड़ी धूमधाम से लॉन्च हुई ईकोस्पोर्ट कार के उपभोक्ताओं को इतनी जल्दी झटका मिलेगा इसकी उम्मीद उन्हें नहीं होगी। फोर्ड कंपनी ने वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि “कंपनी को रूटीन चैक में प्लग मोड्यूल से संबंधित तकनीकी खराबी मिली। ये प्लग गाड़ी को स्टार्ट करने में मदद करता है।”
“इसकी जांच के लिए अभी तक बिकी हुए लगभग 972 ईकोस्पोर्ट डीजल वैरियंट को कंपनी वापस लेगी। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इस तकनीकी खामी के कारण अभी तक किसी भी दुर्घटना की सूचना नहीं मिली है।”
कंपनी का कहना है कि “ये रिकॉल ग्राहक की सुरक्षा और संतुष्टी के लिए है। जिसको लेकर कंपनी पूरी तरह सक्रिय है। “फोर्ड भारतीय कार बाजार के एसयूवी वर्ग का एक बड़ा खिलाड़ी है जिसने अपनी इस कम कीमत की एसयूवी के जरिए बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ा दिया था।
सभी को उम्मीद थी कि वह अपनी इस नई लॉन्च से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। अब देखना होगा कि कंपनी की ये खामी कार की बिक्री पर कितना प्रभाव डालती है।