20वें एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिग्गज डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
इसके अलावा चैंपियनशिप के दूसरे दिन दो और भारतीय पदक जीतने में कामयाब रहे। 30 साल के गौड़ा ने अपने चौथे प्रयास में 64.90 मीटर की दूरी नापकर चैंपियनशिप में अपना पहला गोल्ड जीता।
पांचवीं बार चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे गौड़ा इससे पहले 2005 और 2011 में रजत पदक जीत चुके हैं।
इस जीत के साथ ही गौड़ा ने अगले महीने मास्को में होने जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट भी हासिल कर लिया।
अन्य भारतीयों में एमआर पुवम्मा ने महिलाओं की 400 मीटर रेस में रजत जबकि रतिराम सैनी ने पुरुषों के 10 हजार मीटर रेस में कांस्य पदक जीता।
इस तरह एक गोल्ड, एक रजत और तीन कांस्य सहित भारत के पदकों की कुल संख्या पांच हो गई है।