एचपी को पछाड़ लेनोवो बनी नंबर वन पीसी कंपनी
नई दिल्ली। चीन की कंप्यूटर निर्माता कंपनी लेनोवो दुनिया की सबसे बड़ी पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) आपूर्तिकर्ता बन गई है। चीनी कंपनी ने अमेरिकी दिग्गज हेवलेट-पैकर्ड (एचपी) को पछाड़ दिया है।
लेनोवो ने एक बयान में कहा कि पीसी बिक्री के मामले में अहम कामयाबी हासिल करते हुए कंपनी ने नंबर वन का ताज हासिल कर लिया है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शोध फर्मो आइडीसी और गार्टनर ने अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है। आइडीसी के मुताबिक अप्रैल-जून 2013 तिमाही में ग्लोबल पीसी बिक्री में लेनोवो की हिस्सेदारी बढ़कर 16.7 फीसद हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह हिस्सेदारी 15 फीसद थी।
गार्टनर ने भी लेनोवो की हिस्सेदारी बीती तिमाही में 16.7 फीसद बताई है। लेनोवो के चेयरमैन और सीईओ यांग युनकिंग ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े बाजार चीन में कंपनी की हिस्सेदारी पहले ही काफी मजबूत है। घरेलू बाजार में हम दो साल से कम अवधि में ही दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन और दूसरी सबसे बड़ी टैबलेट कंपनी बने हैं। पीसी बाजार में शीर्ष पायदान पर पहुंचना कंपनी के लिए काफी अहम है क्योंकि इससे ब्रांड पहुंच और आगामी विकास योजनाओं के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने में खासी मदद मिलेगी। वैश्विक स्तर पर पर्सनल कंप्यूटरों की बिक्री लगातार पांचवी तिमाही में घटी है। पीसी बिक्री में यह अब तक की सबसे लंबी गिरावट है।