आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव अभियान समिति बैठक आज शाम होगी।
बैठक में चुनाव समिति प्रमुख नरेंद्र मोदी के साथ ही पार्टी के ‘भीष्म पितामह’ लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा अभियान समिति की मदद के लिए तीन और कमेटियां चुनाव प्रबंधन समिति, प्रचार समिति और घोषणापत्र समिति भी गठित करन पर विचार कर रही है। बैठक में इन कमेटियों की घोषणा होगी।
ये कमेटियां मोदी की अध्यक्षता वाली समिति के तहत काम करेंगी। चुनाव अभियान समिति नीतिगत मामलों पर संसदीय बोर्ड के साथ चर्चा करके ही फैसले लेगी। जबकि रोजमर्रा के मामलों में समिति खुद फैसले कर सकेगी।
सूत्रों के अनुसार मोदी की टीम में उनके करीबी अमित शाह के साथ ही अनंत कुमार, मुख्तार अब्बास नकवी, राजीव प्रताप रूडी, थावरचंद गहलौत, संगठन मंत्री रामलाल, जेपी नड्डा, धर्मेद्र प्रधान, सुधांशु त्रिवेदी व रविशंकर प्रसाद को शामिल किया जा सकता है।
महिलाओं में से स्मृति ईरानी अथवा सरोज पांडेय में से किसी एक को जगह दी जा सकती है। ऐसे नेताओं को टीम में शामिल करने की योजना है जो लोकसभा चुनाव लड़ने की बजाए दूसरों को लड़ाने के लिए समय निकाल सकें।
बहरहाल, चुनाव अभियान को लेकर बृहस्पतिवार को होने जा रही इस बैठक में भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्यों के साथ ही सभी महासचिव और चुनाव प्रबंधन समिति के चेयरमैन नकवी भी शामिल होंगे।
दिल्ली में यह दूसरा मौका होगा जब कोप भवन से बाहर आने के बाद आडवाणी पार्टी की किसी बैठक में शामिल होंगे। अभियान समिति के एजेंडा में मुख्यत: लोकसभा चुनाव की तैयारी है। इसमें चुनाव प्रबंधन, प्रचार और नेताओं के दौरों समेत चुनावी तैयारी पर चर्चा होगी।