फोर्ड ऐसी कार बनाने की योजना बना रही है जिसके अंदर बैठने के बाद बाहर की शोर का पता नहीं चलेगा और वाहन के अंदर बैठे लोगों को बिल्कुल शांति का अहसास होगा।
अमेरिकी कार बनाने वाली कंपनी फोर्ड ने कहा है कि कंपनी अपने वाहनों को साउंडप्रूफ बनाने के लिए थर्मल इमेजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी, जिसका उपयोग सेना हवा के रिसाव का पता लगाने और उसे ठीक करने के लिए करती है।
फोर्ड के न्वायज ओर वाइब्रेशन इंजीनियरिंग सुपरवाइजर विलियम डेडेकर ने कहा, “हम थर्मल इमेजिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बाहरी आवाज को अंदर जाने से रोकते हैं, ताकि ग्राहक हमारे वाहनों की अन्य सुविधाएं जैसे ऑडियो सिस्टम और यहां तक कि शांति का अधिक आनंद ले सकें।”
उन्होंने यह भी कहा कि “फोर्ड डीयरबोर्न स्थित अपने रिसर्च सेंटर में पिछले नौ महीने से इंफ्रारेड कैमरे का इस्तेमाल कर रही है। कंपनी के इंजीनियरों ने अपने वाहन के अंदर 60 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हवा भर कर इंफ्रारेड कैमरे से वाहन के बाहर गर्म स्थानों का पता लगाया। वाहन के बाहर गर्म स्थानों का मतलब है कि वहां हवा का रिसाव अंदर से बाहर की ओर हो रहा है, यानी वहां छिद्र है इसलिए वहां से ध्वनि अंदर पहुंच सकती है।”
फोर्ड ने कहा है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिए हवा के रिसाव का पता लगाने वाली वह पहली कंपनी है। रिसाव बंद करने से वाहनों के अंदर एयरकंडीशनिंग और हीटिंग प्रणाली की क्षमता भी बेहतर हो जाएगी है।