इतालवी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सेल इंजीनियरिंग में हुई नवीनतम प्रगति के इस्तेमाल से अब मानव सिर का भी प्रत्यारोपण किया जा सकता है।
इटली के टूरिन एडवांस्ड न्यूरोमॉड्यूलेशन ग्रुप के डॉ. सर्जियो कैनवेरो का कहना है कि इस मुश्किल सर्जरी पर रिसर्च के परिणाम मात्र दो साल में नजर आ सकते हैं।
मेडिकल जर्नल सर्जिकल न्यूरोलॉजी इंटरनेशनल में प्रकाशित प्रोजेक्ट पर रिपोर्ट में कैनवेरो ने ‘हेड अनैस्टमोसिस वेंचर’ या हेवन के लिए अपने तरीकों का जिक्र किया है।
इंडेपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोजेक्ट में एक अल्टा शार्प ब्लेड का इस्तेमाल कर दो मानव मरीजों के सिर को काटा जाएगा। इसे एडवांस पॉलीमर चिपकने वाले पदार्थ के इस्तेमाल से नए शरीर में जोड़ने से पहले प्राप्तकर्ता सिर को ठंडा और निस्तब्ध किया जाएगा।
इसी तरह का प्रयोग 1970 में रीसस बंदरों पर किया गया था। इसमें मरीज आठ दिन तक जिंदा रहा था।