आपको सुनकर थोड़ा आश्चर्य होगा लेकिन ये सच है कि अब मोबाइल की एक ऐप आपको गाइड करेगा कि आप कब सेफ सेक्स करें।
एक महिला उद्यमी ने ये दावा किया है कि उसकी नई मोबाइल ऐप कंट्रासेप्शन पिल्स को रिप्लेस कर सकता है। इस महिला ने ये भी दावा किया है कि महिलाओं को पीरियड्य से पहले होने वाले तनाव के बारे में भी ये ऐप आगाह करेगा।
डेली मेल की खबर के मुताबिक, 34 वर्षीय ईडा टिन के मुताबिक, वे फैमिली प्लानिंग इंडस्ट्री में बदलाव लाना चाहती हैं। इससे पहले 60 साल से पिल्स के आने के बाद से कोई नया इनोवेशन इस इंडस्ट्री में नहीं हुआ।
फ्री मोबाइल ऐप्पल ऐप जिसे क्ल्यू (Clue) नाम दिया गया है, पीरियड्स के ओवोल्यूशन साइकिल से लेकर महिला बिना प्रेगनेंट हुए सेक्स कब कर सकती है, इन सबकी जानकारी देगा।
इतना ही नहीं, ये ऐप महिलाओं को ये भी जानकारी देगा कि वे कब सबसे ज्यादा फर्टाइल हैं और बच्चे को जन्म देने के लिए सक्षम हैं और प्रेगनेंट होने के चांस कब सबसे ज्यादा हैं।
ईडा टिन चाहती हैं कि वे बर्थ कंट्रोल पिल्स को पूरी तरह से रिप्लेस कर दें या फिर बर्थ कंट्रोल पिल्स का कोई अल्टरनेट ले आएं।
ये ऐप में महिलाओं को पहले अपने मूड, दर्द के स्तर और अन्य चीजों को रजिस्टर करना होगा। इतना ही नहीं, इस ऐप के जरिए महिलाएं ये सीख पाएंगी कि अपनी फर्टिलिटी को कैसे सुरक्षित रखें।
इस ऐप के जरिए महिलाओं को कुछ सवालों के भी जवाब मिलेंगे कि वो कब गर्भवती हो सकती हैं और कब नहीं।
टिन के मुताबिक, महिलाएं आमतौर पर ये जानने की इच्छुक होती हैं क्या वो नॉमर्ल हैं या नहीं। हम महिलाओं के इस तरह के सभी सवालों के जवाब अपनी ऐप के जरिए साइंटिफिकली देना चाहते हैं, जिससे महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा सीखने को मिले।
क्ल्यू के जरिए महिलाओं को ये भी सीखने का मौका मिलेगा कि वे प्रेगनेंसी को कैसे अवॉइड करें।
इस ऐप की टेस्टिंग अभी तक 100 महिलाओं पर हो चुकी है। ये ऐप सैन फ्रांसिस्कों में मोबाइल बीट कॉन्फ्रेंस में लॉन्च की गई।
ईटा साफ-साफ कहती हैं कि हमारी ऐप लड़कियों के लिए नहीं बल्कि महिलाओं के लिए है।